हो लगी भवन में भीड़

हो लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
हो बाबा, लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
सुणी होली पे संकट काटो,
सब भक्तां के साटे साटों,
मेरे भी दिल ने डाटों ने,
हो लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
हो बाबा लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न.....

तेरा लाडू का भोग लगाया,
बाबा झुमण लागी काया,
मेरे भी साटे साटों ने,
हो बाबा....
हो बाबा, लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
बाबा लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न……..

दुखियाँ खड़े भवन में बाबा,
हो, दुखियाँ खड़े भवन में बाबा,
भक्ति भाव से मन में बाबा,
आज सब ते बाटों ने,
हो बाबा....
हो बाबा, लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
बाबा लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न……..

‘आमोतार’ पुजारी तेरा पुजारी तेरा,
अरजी तेरी घूनीया ले रह्या,
परण ते मत ना हाटो ने, परण ते मत ना हाटो ने,
हो बाबा....
हो बाबा, लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न,
बाबा लगी भवन में भीड़, बालाजी संकट काटो न……..

download bhajan lyrics (471 downloads)