तेरी किरपा से मैया हर काम हो गया,
काम तूने किया मेरा नाम हो गया,
भक्त आते रहे भक्त जाते रहे,
तन के जख्मो हम को सताते रहे,
तूने मरहम लगाई आराम हो गया,
झोली भर्ती है तू ज्ञान रखती है तू
अपने भगतो की चिंताए हरती है तू,
खुशिया तुम से मिली सब खुशाल हो गया,
दर्द तूने हरे मेरा काम हो गया,
तेरी चौकठ पे हर कोई सजदा करे,
तू है ममता मई सब पे रेहमत करे,
जोगी चरणों का तेरे गुलाम हो गया,
पहले गुम नाम या अब तो नाम हो गया,