जय जय हो जय शेरावाली

जय जय हो जय शेरावाली,
मरते ते दम तक कुछ न चाहू होठो पर तेरा नाम रहे,
जय जय हो जय शेरावाली,

कितनो की तूने बिगड़ी बनाई,
मेरी बारी क्यों देर लगाई,
अब तो बता दे कैसे सजा दू मैया मैं तुझको कैसे भुला दू,
जय जय हो जय शेरावाली,

और तुझे क्या भेट चडाऊ मैं तो मैया तेरा ही खाऊ,
मैं तो करू माँ तेरा जगराता,
तू ही मेरी दाती तू ही मेरा दाता,
जय जय हो जय शेरावाली,

कोई नही मेरा जग में सहारा,
इसी लिए माँ तुझे पुकारा,
साथ तेरा माँ बहुत जरुर,
पूजा सुन ले माँ मेरी भोली,
जय जय हो जय शेरावाली,
download bhajan lyrics (911 downloads)