जगराते वाली रात है

सब की होगी चांदी चांदी मैया जी का साथ है,
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाली रात है

रोज है सोते आज न सोना माँ का बस गुण गान है करना
सारी रात हाजरी लेके ये माँ की सोगात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है

झूम झूम सब नाचे गाये भजनों में खो ताली भ्जाये,
माँ की ज्योति में माँ दिखती कैसी करा मात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है
ज्योता वाली मैया की जगराते वाली रात है

दूर दूर से भगत है आते ज्योति पुरमी अमन जलाते,
केशव शर्मा के भजनों में खुशनुमा ये रात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है
download bhajan lyrics (679 downloads)