झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,

झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,
तेरी किरपा से बन जाते है जग के सारे बिगड़े काम.
झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,

तू ही अल्लहा इश्वर साईं तू ही राम रमैया,
तू ही गोतम तू ही नानक तू ही कृष्ण कन्हियाँ,
तेरे दर्श की आस लगाये हम सब तेरो धाम,
झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,

आओ सब मिल सुमिरन कर ले साईं के गुण गाये,
साईं के उपदेशो से जीवन सफल बनाये,
मानव धर्म ही सचा मजहब साईं का पैगाम,
झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,

तू ही दाता तू ही विध्याता तू ही पालन हारा,
तू सुख दयाक दुःख हरता तू सब का मुक्ति दाता,
जीवन ज्योति जगा दो सतगुरु आये हम सब शिर्डी धाम,
झूमो रे झूमो गाओ साईं नाम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (748 downloads)