गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के

गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के
साईं जी हम तो दीवाने तेरे नाम के
हम है तुम्हारे तुम हो हमारे
गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के

हम है धरा पर रेहने वाले साईं धुप और छाया,
साईं हमारा सचा साथी ये जग सारा माना
गूर जी हम तो दीवाने तेरे नाम के

राम है एक रहीम है एक एक ही भरम समाया
कोई बड़ा है कोई छोटा ये साईं की माया
गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के

साईं नाम की सीधी चढ़ जा साईं ने बुलाया
ये रस्ता है स्वर्ग को जाता कर जीवन उजियारा
गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के

ज्ञान की गंगा बहती जाए जो समजा वो जाना
मोहित तू है बडभागी जानी साईं की माया
गुरु जी हम तो दीवाने तेरे नाम के
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)