साईं का क्या कमाल है

साईं का क्या कमाल है शिर्डी में जाके देख,
मिट जायेगे बरम सभी सिर को झुकाके देख,

हद से ज्यादा धन मिला तो तू नशे में खो गया,
खाने वाले खा गए और तू भिखरी हो गया,
एक बार साईं नाम पे धन तो लुटा के देख,
साईं का क्या कमाल है शिर्डी में जाके देख

माया तो है ये बेबव्फा ये ना किसी के साथ है,
चार दिन की चांदनी है फिर अँधेरी रात है,
एक वार साईं नाम का दीपक जला के देख,
साईं का क्या कमाल है शिर्डी में जाके देख

पापो से मुक्ति मिले गी करले एसी बंदगी,
साईं साईं जाप करले बन जाएगी ज़िन्दगी,
एक बार भक्ति भाव से हस्ती मिटा के देख,
साईं का क्या कमाल है शिर्डी में जाके देख
श्रेणी
download bhajan lyrics (928 downloads)