दे दो न मुरलिया राधे रानी

दे दो न मुरलिया राधे रानी,
अब न करुगा तुझसे छेड़ खानी,

अब न लुटूगा तेरी दर की गगरियाँ,
अब न छेदु गा बीच ववरियाँ,
माफ़ करदो मेरी नादानी,
दे दो न मुरलिया राधे रानी

बांसुरी है राधा मुझे जान से भी प्यारी,
जिस के दीवाने हुए ब्रिज नर नारी,
सुनी लागि उसके बिना जिंदगानी,
दे दो न मुरलिया राधे रानी

बांस की बनी बेदर्दी कैसे ये बंसुरिया ,
जिसने लगी भी नाम सब की नजरियां,
तू भी तो है राधा जिसकी दीवानी,
दे दो न मुरलिया राधे रानी
श्रेणी
download bhajan lyrics (784 downloads)