आया खाटू वाला

आया खाटू वाला
देखो लीले चढ़ा आया रे
आये मेरे पालनहारे,
हम दिनों के सहारे

हमने बाबा की आज  ज्योत जगाई
आने की खुशियों में पलकें हैं बिछाई
अहलवती के लाले ,
भक्तों के रखवाले ....

अपने भक्तों की क्यों लेते परीक्षा
अब तो बोल दो क्या तुम्हारी है इच्छा
रोकर का हम हारे ,
तुझको आज पुकारे ....

तेरी श्याम कृपा है बड़ी ही निराली
कहे गोपाल भर दे सबकी झोलियां खाली
कर दो मन की प्यारे
हो बाबा श्याम हमारे

download bhajan lyrics (860 downloads)