ये विश्वाश मुझे है

मेरे सिर पर सदा रहेगा श्याम तुम्हारा साथ ये विश्वाश मुझे है,
श्याम खाटू वाले घनश्याम मुरली वाले,

हमने तो अपनी नैया करदी तेरे हवाले,
श्याम खाटू वाले घनश्याम मुरली वाले,

हमने तो अपनी नैया करदी तेरे हवाले,
पार लगे गई दुबे गी ना तुझसा माजी पाया ये विश्वास मुझे है,

तूफ़ान उठ रहा है कश्ती हो डस रहा है,
कानो में मेरे मोहन इक शोर मच रहा है,
मैं तो निचिता निर्भय रहता तुझसा साथी पाया ये विश्वाश मुझे है,

किस खौफ से डरु मैं किस बात से डरु मैं,
तू है मेरा मिहगबा अलमस्त सा फिरू मैं,
नंदू तुझको पा कार बाबा रोम रोम हर्षाया ये विश्वाश मुझे है,
download bhajan lyrics (877 downloads)