हे दीं बंदु दयालु कहा हो

हे दीं बंदु दयालु कहा हो,
मैं गम का मारा लेने सहारा,
आया हु दर पे तेरे मुझे भी निभाओ,
हे दीं बंदु दयालु कहा हो

आ गया मैं शरण सँवारे आप की,
है उमीदे बड़ी मुझको इन्साफ की,
खड़ा हु मैं बाबा तेरे कठगरे में,
न्याय दीश मेरा भी न्याय चुकाओ,
हे दीं बंदु दयालु कहा हो

जाके किस से कहु मैं तेरी बेबसी,
जग उड़ाने लगा अब तो मेरी हसी,
प्रभु तुम को अपनी वचन की कसम है,
माँ को दियां जो फर्ज निभाओ,
हे दीं बंदु दयालु कहा हो

तुछ हु मैं प्रभु सर्वयापी है तू,
दोष मुझमे कही मैं हु पापी प्रभु,
निर्दोष है पर परिवार मेरा जग के सितम से माधव उनको बचाओ,
हे दीं बंदु दयालु कहा हो


श्रेणी
download bhajan lyrics (708 downloads)