एह शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है

एह शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है,
अपने वीरो पे है नाज मुझको गरब से सब बतला रहा है,
एह शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है,

फकर है तुम पे मेरे वतन को खून से सींचा अपने चमन को,
हम बुला देंगे कैसे शहादत फूल सज्मा था तूने कफ़न को,
सरफरोशों तेरी वीर गाथा इन फिजाओ को समजा रहा है,
एह शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है,

जान तन अपना कुर्बान करेंगे अँधियो से नहीं हम डरेंगे,
अब भले जान जाए तो जाए आंच इस पे न हम आने देंगे,
तेरे साये अमृता रोशन सारा जग गीत गा रहा है,
एह शहीदों तुम्हारा तिरंगा शान से आज लहरा रहा है,
download bhajan lyrics (904 downloads)