धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है

धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है,
लूट ती है माँ की आरबु फिर भी हम मौन है,
धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है,

जिस ने जनम दियां है वो आसार में खड़ी,
बाजार देने वाला शैतान कौन है,
धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है,

माटी की कोख से मेले कई हीरे बेशुमार,
मिटटी का सौदा कर रहे वो लोग कौन है,
धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है,

धरती की सच्चे लाल हम किशन मर गये,
जिसने है पर्थ ये कातिल कौन है,
धरती प्यारी माँ हमारी माँ से प्यारी कौन है,
download bhajan lyrics (1040 downloads)