है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर

है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर,
श्याम पर अपने श्याम पर अपने श्याम पर,
दिल कुर्बान है श्याम के नाम पर नाम पर,
है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर,

मालिक है श्याम मेरे जग के है दाता
टूटे न इनके कभी चरणों से नाता,
तू रख इनके कदमो में सिर उमर भर उमर भर
है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर,

होने कभी न मुझको लाचार देता,
करता हर बात पूरी इतना प्यार देता,
कान्हा छुटे न कभी आना धाम पर,
है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर,

पुरष नही पुरशो में श्री राम जैसा,
दानी नही दानियो में श्री श्याम जैसा
है विश्वाश मेरा अटल श्याम पर श्याम,
है भरोसा बहुत मुझको श्याम पर श्याम पर,
श्रेणी
download bhajan lyrics (752 downloads)