राधा की अदाएं ने

राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने,
लुट लिया दिल तेरी अदाओं ने,
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने…………..


सुगल सलोने नैना तेरे चमके दीपक जैसे,
चंदा चमके जैसे चम चम बिंदिया चमके वैसे -2
राधा री तुझको केश दिए है घटाओ ने,
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने,
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने…………..


करन फूल दोनों कानो के लेते जब हिचकोले,
देव लोक की परियो का दिल डग मग डग मग ढोले -2
राधा री इनको चंचलता दी है फिज़ाओ ने,
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने,
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने………….


कहे अनाडी पतली कमरिया नागिन सी बल खाए,
चाल देख के हंस हंसनी मन अपने शरमाये -2
राधा री मौसम बदल दिया है हवाओ ने,
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने,
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने……………

श्रेणी
download bhajan lyrics (575 downloads)