मांग ले कन्हिया से ये सब को ही देता है

भूखा उठाता है पर न भूखा सुलाता है
अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है,
दयालुयो को देता पापियों को भी देता है,
मांग ले कन्हिया से ये सब को ही देता है,

माँ बाप जैसा प्यार करता है जहान को
लाखो है बुराइयां फिर भी पाले इंसान को,
प्यासी धरती पर ये तो पानी बरसता है,
रोज ही सुभा के साथ सूरज उघाता है,
अँधेरा मिटाए चमक चाँद कोए देता है,
मांग ले कन्हिया से ये सब को ही देता है,

छोड़ दे तू आस जग की दिल से पुकार ले,
है ये सचा साथी तेरी जिन्दगी सवार दे,
एक बार प्रेम से तू इनको निहार ले,
चरणों में इनके तू जिन्दगी गुजार ले ,
अमरो को देता ये गरीबो को भी देता है,
मांग ले कन्हिया से ये सब को ही देता है,

सेवा में लगाये रखना मांग श्री श्याम सी,
क्या माँगना है टोनी सुन जरा ध्यान से ,
दीं दुखियो के काम जो आता है ककृष्ण कन्हिया के मन को भाता है,
ऐसे प्रेमियों को ये तो बाहों में भर लेता है,
मांग ले कन्हिया से ये सब को ही देता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)