श्री गजबदन गिरजाललन

श्री गजबदन गिरजाललन आओ पधारो प्रभु अंगना,
सकल जगत भ्र्मांड तुम्हारी करता है प्रभु वंदना,
श्री गजबदन गिरजाललन............

आप भी आना संग रिधि सीधी लाना ,
कारज मेरे सफल बनाना,
शंकर सुमन गिरजाललन  आओ पधारो प्रभु अंगना,

कर मुसा असवारी आना मोदक के प्रभु प्रभु लगाना ,
मंगल करन  गिरजाललन  आओ पधारो प्रभु अंगना,

गोरव गाथा गाये तुम्हारी,
लम्बोदर है अंकुश धारी,
तेरी शरण  गिरजाललन  आओ पधारो प्रभु अंगना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)