तू मेरी जिंदगी है

देखु तुझे न जब तक सूरज न निकले,
यादो के साये साये जिंदगी ये गुजरे

मेरे दिल में तू ही तू है तेरी रौशनी है,
तू मेरी जिंदगी है तू मेरी हर ख़ुशी है,
तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही बन्दगी है,

होठो पे मेरे सदा नग्मे मिलेंगे तेरे,
आँखों में मेरी पिया सपने सजे गे तेरे
तू ही मेरा दोस्त साथ तू ही बे खुदी है ,
तू मेरी जिंदगी है तू मेरी हर ख़ुशी है,

छोड़ के दुनिया तुझे अपना बना लू,
सब से छुपा के तुझे दिल में बसा लू,
तू ही दिल है तू ही दिलबर तू ही आशकी है,
तू मेरी जिंदगी है तू मेरी हर ख़ुशी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (785 downloads)