नैनो में मेरे बस जाती हो

मुरली बजाते हो पीछे पीछे आते हो नैनो से नैना मिला के मुस्कुराते हो
ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के जब तुम आती हो
नैनो में मेरे बस जाती हो

छलियाँ है छलियाँ मैं तो जानू तुझको
ब्रिज में अनोखी सब से लागे तू मुझको,
ओ राधा रेड रेड बिंदियाँ लगा के तुम जब आती हो
नैनो में मेरे बस जाती हो

होशयारी मुझसे न चलेगी ज्यादा
तेरे बिन ओ राधा तेरा श्याम है आधा,
हो राधा रेड रेड मेहँदी लगा के जब तुम आती हो
नैनो में मेरे बस जाती हो

झूठी बड़ाई करना अदात है तेरी,
चाहू तुझे तो ही तू ही है चाहत मेरी
सत्या रजनीश हर्षित हो तेरा रास रचाती हो
नैनो में मेरे बस जाती हो
श्रेणी
download bhajan lyrics (1034 downloads)