मैं क्या जानू मेरे कन्हाई

मैं क्या जानू मेरे कन्हाई
तू जाने मेरी किस में भलाई
सहारा तेरा ओ साई,

सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझ को भेंट चढ़ाऊँ ,
जिसके नाम से आए खुशबू मैं क्या उनको फूल चढ़ाऊँ ,
इस दुनिया की भीड़ भाड़ में तेरा ही आराम,
सहारा तेरा रे, ओ साईं...
श्रेणी
download bhajan lyrics (769 downloads)