मेरा तन मण खोया जाये जब जब बाजे तेरी मुरलिया,

मेरा  तन मण खोया जाये जब जब बाजे तेरी मुरलिया,
मेरी सुध बुध सब बिसराए जब जब बाजे तेरी मुरलिया,

मुरली की धुन ऐसे छेड़े तन मेरा डोला,
रंग में तेरे रंग ले चुनरिया अब कोई कुछ भी बोले,
बस अब तू ही मुजको बाये,
जब जब बाजे तेरी मुरलिया,
मेरा  तन मण..........

श्याम दीवानी बन कर मैं तो श्याम श्याम रट ती हु,
तेरे नाम की माला लेकरसुबह श्याम जप्ती हु,
अब तूही तुही दिल में समाए,
जब जब बाजे तेरी मुरलिया,
मेरा  तन मण...........

मेरे तो गिरधर नागर और ना दूजा कोई
तेरे प्यार में बन कर जोगन मीरा दीवानी होई,
अब ये मुजको क्या हुआ जाये
जब जब बाजे तेरी मुरलिया,
मेरा  तन मण...........

श्रेणी
download bhajan lyrics (972 downloads)