मेरो गोपाला नंद के लाला

मेरो गोपाला नंद के लाला मनवा पिया रे तेरे नाम का प्याला
बोलो जय श्री राधे कृष्णा बोलो जय श्री राधे कृष्णा,
मेरो ओ कान्हा ब्रिज का ओ बाला उस ने दिया मुझे अमृत धरा,
बोलो जय श्री राधे कृष्णा बोलो जय श्री राधे कृष्णा,

लीला है तेरी अप्रम पार तीनो ही लोक में तेरी जयकार,
ले अवतार किया संगार कंश को तूने जने संसार ,
भगत के आगे सब कुछ हारे दुखियाँ सुदामा बंधू तुम्हारे,
बोलो जय श्री राधे कृष्णा बोलो जय श्री राधे कृष्णा,

प्रेम पुजारी गोपियाँ तुम्हारी राधा मीरा तेरी दीवानी,
नाथ कालियाँ जान बचाई जन जन जाने तेरी कहानी,
जीवन हमारा यशोदा लाला कर दियां तूने सब और उजाला ,
बोलो जय श्री राधे कृष्णा बोलो जय श्री राधे कृष्णा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (710 downloads)