मेरे विश्वास को थोड़ा सा सहारा दे दो

मेरे विश्वास को थोड़ा सा सहारा दे दो ।
बस एक बार सही अपना नजारा दे दो ॥

  1. तुम न आये तो मेरे सपने बिखर जाएंगे ।
       छोड़ तुमको हम अब और किधर जाएंगे ।
       डूबती जाए है कश्ती को किनारा दे दो ॥

  2. अपने दीवानों को जी भर के तुमने प्यार किया।
       दोष जन्मों के रहे फिर भी ऐतबार किया।
       हो खता माफ अपने दर पे गुजारा दे दो ॥

  3. तेरी रहमत के बड़े चर्चे सुने हैं हमनें ।
       गमजदा लोगों को सीने से लगाया तुमने।
       उम्रभर साथ रहूँ ऐसा इशारा दे दो ॥

    स्वर÷ परम पूज्या संत करुणामयी गुरु माँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (1210 downloads)