करो माँ बाप की सेवा

करो माँ बाप की सेवा है
ये सब से बड़ी पूजा नही
इनसे बड़ा जग में कोई देवता दूजा
करो माँ बाप की सेवा है

पिता माता की आशीष है हर इक वरदान से बड कर,
सुबह नित नेम से उठ कर धरो इनके चरणों में सिर
तुम्हारा होगा सिर उचा
करो माँ बाप की सेवा है

पिता माता की आगेया का करो हर हाल में पालन
इन्हें जीवन करो अर्पण कहाओ गे तभी श्रवण कभी भूलो न ये शिक्षा
करो माँ बाप की सेवा है

हमे जीवन दिया माँ ने पिता ने प्यार से पाला,
नही केहना कभी टाला सभी कष्टों की खुद ज्वाला,
हमारा हित सदा सोचा
करो माँ बाप की सेवा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (750 downloads)