श्री वृन्दावन धाम प्रभु का यहाँ सम्बल के आना जी

श्री वृन्दावन धाम प्रभु का यहाँ सम्बल के आना जी,
राके गए से बिकार वासना यहाँ न लेकर आना जी,

कल कल करती यमुना बहती निर्मल जल की धारा है
श्याम प्रभु के सुंदर दर्शन बंसी बट अति प्यारा है
राधा रामन जी वादा हरते दुखड़े सभी सुनाना जी,
श्री वृन्दावन धाम प्रभु का यहाँ सम्बल के आना जी,

यमुना जल दूषित नही करना कचरा फेलाते डरना
श्याम प्रभु घर वृन्धावन ब्रिज की मर्दाया रखना,
सेवा कुञ्ज और निधि वन में,
दिल से शीश जुकाना जी,
श्री वृन्दावन धाम प्रभु का यहाँ सम्बल के आना जी,

भगती की भूमि वृन्दावन याहा रसिको का वासा है,
दासी को दर्शन दो बिहारी दर्शन का मन प्यासा है,
गोपेश्वर के दर्शन करके जीवन सफल बनाना जी
श्री वृन्दावन धाम प्रभु का यहाँ सम्बल के आना जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)