शिर्डी के साईं बाबा संतो के संत साईं

शिर्डी के साईं बाबा संतो की संत साईं,
संत शरोमानी तुम रिधि सीधी तुमने पाई,
शिर्डी के साईं बाबा संतो के संत साईं,

अपनी असीम किरपा से मुर्दों में जान डाली ,
भग्यो की तुम हो बाबा तुम बन गए हो मालिक,
मालिक तो सबका इक है ये बात है बताई,
संत शरोमानी तुम रिधि सीधी तुमने पाई,
शिर्डी के साईं बाबा संतो के संत साईं,

पानी के दीप साईं तुमने याहा जलाये,
चमत्कार किये ऐसे बिछडो को भी मिलाये,
तुमने किरपा कर के मुक्ति याद करवाई,
संत शरोमानी तुम रिधि सीधी तुमने पाई,
शिर्डी के साईं बाबा संतो के संत साईं,

शिर्डी में आके ठेहरे इस नाम की है लेहरे,
दर्शन को रोज आते लाखो करोडो चेहरे,
विनती करे अशोक ये है श्रधा सबुरी छाई
संत शरोमानी तुम रिधि सीधी तुमने पाई,
शिर्डी के साईं बाबा संतो के संत साईं,
श्रेणी
download bhajan lyrics (713 downloads)