किये जा बंदे नेक कमाई

तुझे मिल जायेंगे साईं किये जा बंदे नेक कमाई

जिस ने दुखियो के दुःख बांटे सब की पीढ पराई
भटके हुए का हाथ पकड़ के जिसने राह दिखाई
उसकी मुश्किल में होते है साईं नाम सहाई किये जा बंदे नेक कमाई

दूर नही है बाबा तुझसे पर वो नजर न आये
देख रही है वो तुझको पर तू उन्हें देख न पाए
संग चलेगे बाबा साईं बनके तेरी परछाई
किये जा बंदे नेक कमाई

साईं से मिल ने की ओ बंदे आस अगर है मन में
फूल खिला दे तू खुशियों के दुखियो के आंगन में
अब साईं का तू ढूंढे फिर ढूंढे गे साईं
किये जा बंदे नेक कमाई

श्रेणी
download bhajan lyrics (636 downloads)