साईं के दीवाने आ गये

अपने सिर पे देखिये रहमत के बादल छा गये,
साईं के दीवाने आ गये साईं के दीवाने आ गये,

साईं है एक रोशन शमा हम साईं के परवाने है,
साईं का नाम ही जपते है हम साईं के दीवाने है,
हम भक्त है साईं बाबा के साईं का ही दम भरते है,
देख के इतनी संगत को मेरे दुशमन भी गबरा गये,
साईं के दीवाने आ गये साईं के दीवाने आ गये,

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी उनके बिखारी है,
डरते नही हम दुनिया से हम साईं से ही डरते है,
इतनी महोबत देख के तुम काहे को शरमा गए,
साईं के दीवाने आ गये साईं के दीवाने आ गये,

सब रिश्ते बंधन तोड़ आये अपनों से भी मुह को मोड़ आये,
ये कहते हुए साईं साईं हम तेरे दर पर आ पौंचे,
सब ने किया साईं का नजारा साईं के मन को बाह गए,
साईं के दीवाने आ गये साईं के दीवाने आ गये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (920 downloads)