बतादो तुम जैसा सहारा कौन सा है

सतगुरु साईं बाबा तेरा ही आसरा है,
बतादो तुम जैसा सहारा कौन सा है,

मन की सुनी क्यारी फूलो से भर जाए
होठो पर जब साईं गुणगान तेरा आये,
पावन ये नाम तेरा सभी दर्दो की दवा है,
बतादो तुम जैसा सहारा कौन सा है,

यु ही हर पल गुजरे यु ही जीवन बीते,
चरणों का ध्यान रहे सचिदानंद साईं के,
बन्दों की तेरे बाबा यही बस इक दुआ है ,
बतादो तुम जैसा सहारा कौन सा है,

जो सुख मिलता मन को साईं के सुमिरन से
मिले सताता नही साहिल इस जग के चिंतन से,
सुमिरन भी तभी होता करे जब साईं दया है,
बतादो तुम जैसा सहारा कौन सा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (744 downloads)