भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

मीरा ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो प्याले में आ गये नंदलाला भजो.
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला.

द्रोपदी ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो साड़ी में आ गये नंदलाला भजो
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

शबरी ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो बेरों में आ गये नंदलाला
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

पृहलाद ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो खमभे में आ गये नंदलाला भजो..
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

नरसी ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो भात भराय गये नंदलाला
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

अर्जुन ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
रणभूमि में आ गये नंदलाला देखो ज्ञान सिखा गये नंदलाला
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला

भक्तों ने तुझे पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
देखो कीर्तन में आ गये नंदलाला
भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला
श्रेणी
download bhajan lyrics (760 downloads)