मेरे कान्हा हम तो हो गाये तेरे

मेरे कान्हा हम तो हो गाये तेरे  तेरे नाम का तराना,
तू सब जाने पहचाने तेरे बांकी अदाओं की दीवाने हम दीवाने,
मेरे कान्हा हम तो गाये तेरे नाम का तराना,

कभी कुञ्ज गलिन में आये कभी निधिवन में छुप जाए,
कभी रात में रास रचाये कभी पनघट बंसी बजाए,
मेरे कान्हा क्यों तू हम को तरसाये,
तू सब जाने पहचाने,
तेरी बांकी अदाओं की दीवाने हम दीवाने,

तेरी अलके घुंगर वाली,
तेरी चाल बड़ी मतवाली,
तेरी कमलियाँ काली काली,
तेरी बाते नखरे वाली मेरे कान्हा तेरी बात समज ना आये,
तू सब जाने पहचाने,
तेरी बांकी अदाओं की दीवाने हम दीवाने,

श्रेणी
download bhajan lyrics (776 downloads)