दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ

दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ,
तेरे आने से आ गई बाहर मेरी माँ,
दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ,

तेरे आने से मैया जी मंदिर सारा मेहका,
नाच रहे भक्त प्यारे मन मेरा भी चेहका,
तेरी करते सभी जय जय कार मेरी माँ,
तेरे आने से आ गई बाहर मेरी माँ,
दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ,

मैं मेरा तू मेरी दाती और न कोई भाता,
चारो तरफ तेरा जलवा माँ नजर न आता,
मेरी जब से मिली है तार है भोली माँ,
तेरे आने से आ गई बाहर मेरी माँ,
दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ,

तेरे आने से मैया जी मन में हुआ उजाला,
निर्मल के संग भेट गाता करमा रोपड़ बाला ,
मेरा सजदा करो स्वीकार मेरी माँ,
तेरे आने से आ गई बाहर मेरी माँ,
दिया भगतो को तूने दीदार मेरी माँ,
download bhajan lyrics (674 downloads)