धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ
मैं तो हार गई थी तूने जिताया
धीरे धीरे से ..............

जो कर ना सकी तूने करके दिखलाया
मैं कड़ी हूँ यहाँ पे जो है प्रभु तेरी माया
धीरे धीरे से मुझे सेवा में लगाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ
मैं तो हार गई थी तूने जिताया
धीरे धीरे से ..............

मुझको तो भरेसा केवल श्याम तुम्हारा है
हम भक्तों ने अपना सब कुछ अपना तुमपे वारा है
धीरे धीरे से मेरी साँसों में समाया
धीरे धीरे से दीवाना बनाया
कितना प्यार दिया है तूने क्या बताऊँ
मैं तो हार गई थी तूने जिताया
धीरे धीरे से ...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (744 downloads)