हमने भरोसा कर लिया

हमने भरोसा कर लिया सरकार श्याम का,
सरकार श्याम का सरकार श्याम का,
लगता है प्यारा हमको तो दरबार श्याम का,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का

हमको तो श्याम प्यारे ने अपना बना लिया ॥
अपना बनाया अपना बनाया अपना बना लिया,
दीवाना बन चूका अब संसार श्याम का,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का

जो दर पे आ गया कमी उसको नहीं रही ॥
उसको नहीं उसको नहीं उसको नहीं,
जी भर के उसने पा लिया ऍह प्यार श्याम का,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का

करके भरोसा श्याम का मीरा ने विष पिया ॥
मीरा ने मीरा ने मीरा ने  विष पिया,
प्याले में विष के कर लिया दीदार श्याम का,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का

जब नाव डूबने लगी मझधार में मेरी ॥
मजधार में मजधार में मझधार मेरी,
तब नाम काम आ गया दिलदार श्याम का ,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का

अपनी तो श्याम सरकार से विनती है बस यही ॥
विनती यही  विनती यही  विनती है बस यही,
होता रहे यही सदा अवतार श्याम का,
हमने भरोसा कर लिया , सरकार श्याम का  
download bhajan lyrics (1042 downloads)