गणेशा गणेशा किरपा बरसाओ

गणेशा गणेशा किरपा बरसाओ
भगतो का भेवव रात दिन बढ़ाओ,
गोरी के प्यारे हो शिव के दुलारे हो,
देवो में पूजे प्रथम सब देवो से न्यारे हो,
रिद्धि सीधी दाता सब का मंगल करे आओ,
गणेशा गणेशा किरपा बरसाओ

कष्टों को हरते हो खुशिया बरसाते हो,
दुष्टो से लड़ते हो मुक्ति दिलाते हो,
भुधि के दाता अपने चरणों में वसाओं,
गणेशा गणेशा किरपा बरसाओ
श्रेणी
download bhajan lyrics (735 downloads)