मुझे संवारे ने सहारा दिया है

मुझे संवारे ने सहारा दिया है ,
बड़ी ही किरपा है बड़ी ही दया है,
मुझे संवारे ने सहारा दिया है ,

मेरे संवारे ने ऐसा किया है,
जो माँगा था मैंने वो सब दे दिया है,
भवर में थी नईया किनारा दिया है,
बड़ी ही किरपा है बड़ी ही दया है,

ना तुम साथ देते न होता गुजारा,
श्याम की किरपा से मेरे घर में उजाला,
तू हारे का साथी सहारा दिया है,
बड़ी ही किरपा है बड़ी ही दया है,

download bhajan lyrics (768 downloads)