सुन कर करूँ पुकार ये सो नहीं सकता

सुन कर करूँ पुकार ये सो नहीं सकता,
भगत भुलाये ये न आये हो नहीं सकता,
सुन कर करूँ पुकार ये सो नहीं सकता,

भगत तो जान है इसकी भगत में प्राण अटके है,
भगतो को याद कर कर के इसके दिन रात कट ते है,
और कही पर भी इसका जी नहीं लगता,
भगत भुलाये ये न आये हो नहीं सकता,

ये दुनिया रखता कदमो में भगत को दिल में रखता है,
हुमत करता दुनिया पे भगत से प्यार करता है,
दुनिया मरती इस्पे ये भगत पे है मरता,
भगत भुलाये ये न आये हो नहीं सकता,

रहता दिन रात चिंता में भगत कही रूठ न जाए,
भगत का मेरे ऊपर से भरोसा टूट न जाए,
वनवारी कोशिश यही दिन रात ये करता,
भगत भुलाये ये न आये हो नहीं सकता,
download bhajan lyrics (872 downloads)