हारे का सहारा श्याम मेरा

हारे का सहारा श्याम मेरा,
सबका रखवाला श्याम मेरा,
करुणा सब पे करता है ये है सब का गुजरा श्याम मेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा,

उम्मीद हो तुम विश्वाश हो तुम हिर्दय में करते निवास हो तुम,
हर शन पूजन वंधन सिमरन है श्याम तू ही भगवान मेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा,

पिता तुम्ही तुम ही माता गुरु देव ही तुम तुम ही दाता,
चौकठ पे तेरी आते जाते गुजरे ये जीवन तमाम मेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा...

मुझको भी अपना बना लो प्रभु चरणों से अपने लगा लो प्रभु,
नहीं दूसरा कोई और मेरा एक असारा मुझको श्याम तेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा...

कीमत तू है पहचान तू है मेरे श्याम मेरा भगवान तू है,
जीवन तू है प्राण तू ही है पूजन तू है ध्यान मेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा,

जब जब भी मेरी हार हुई तुझे खबर भरे दरबार हुई,
तूने लाज राखी आ कर मेरी घटने ना दियां समान मेरा,
हारे का सहारा श्याम मेरा......

download bhajan lyrics (959 downloads)