ऊंचे डेरो वाली माता का जय कारा

ऊंचे डेरो वाली माता का जय कारा,
सियो शेरोवाली माता का जय कारा,

ज्योत जले दिन रात भवानी हर पल वेला साथ भवानी,
उचा है दरबार निराला तू ही सच्ची मत भवानी
सो सो मेहरो वाली माँ सो सो मेहरो वाली माँ का जैकारा,

माँ तू रेहँदी उच्च महल में मन खोया जग की हलचल में,
ऐसी किरपा कर महारानी चैन पाए जिन्दी आँचल
अमृत धारो वाली माँ अमृत धारो वाली माँ का जैकारा,

download bhajan lyrics (802 downloads)