भूलो न प्रभु याद रहे

भूलो न भूलो न भूलो न प्रभु याद रहे,

सुख में रहे या दुःख में जैसा भी हाल होगा,
चाहे घर में हो गरीबी चाहे माला माल हो,
भूलो न भूलो न भूलो न प्रभु याद रहे,

रहते नहीं हमेशा दिन इक से किसी के,
दोनों तरफ से देखे दिन चार जिंदगी के,
भूलो न भूलो न भूलो न प्रभु याद रहे,

मिट ते है दुःख सारे भगवन की किरपा से,
मुश्क़िल आसान होये उस देव की किरपा से,
भूलो न भूलो न भूलो न प्रभु याद रहे,

मंजिल है दूर तेरी साथी उसे बना ले
भगवान तू अपने दिल में सदा वसा ले,
भूलो न भूलो न भूलो न प्रभु याद रहे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (720 downloads)