मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में

मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में,

जिन गलियां में घुट वन चाले,
खेले दोड़े संग ले ग्वाले,
मैं पग पग शीश निभाऊ श्याम तेरी गलियां में,
मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में,

जिन गलियां में माती खाई,
जो रज तूने अंग लगाई,
उस रज को शीश लगाऊ श्याम तेरी गलियां में,
मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में,

जिन गलियां में माखन खायो,
जिन गलियाँ में फाग उडायो,
फिर मैं भी रंग रंग जाऊ श्याम तेरी गलियां में
मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में,

इतनी किरपा निर्दोष पे करदो,
हाथ दया का सिर पे रखदो,
फिर बार बार मैं आऊ श्याम तेरी गलियां में,
मैं राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियां में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (788 downloads)