तर्ज- मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला.....
वो प्यारा बाबोसा मेरा रखवाला है,
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है,
हो.. हरपल संग रहता है,
ये कैसा रिस्ता है,
वो प्यारा बाबोसा...
गम के बादल जब भी ये छाये है
उनको मिटाने बाबोसा ही आये है
मेने पाया ,इनका साया , तुफानो से मुझको बचा लिया ,
वो प्यारा बाबोसा , मेरा रखवाला है,
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है,
हो.. हरपल संग रहता है,
ये कैसा रिस्ता है,
वो प्यारा बाबोसा...
मंजू बाईसा को अपना प्यार दिया
भक्तो का जीवन भी , सँवार दिया
भक्ति करते , शैलू कहते , किस्मत मेरी ,
सुन दिलबर बदल गई
वो प्यारा बाबोसा , मेरा रखवाला है
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है
हो.. हरपल संग रहता है
ये कैसा रिस्ता है
वो प्यारा बाबोसा...
सिंगर - शेलेन्द्र नीलम मालवीया
( प्रजापति) इंदौर
।।रचनाकार।।
दिलीप सिंह सिसोदिया