शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये

शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये ओ माँ पहाड़ा वालिये मेहरा वालिये
माता दुर्गा तेरा ज्योत जसुनाते रहूगा जब तक लाने आये हम
भेट सुनाते रहूगा तुझको जब तक तन में दम,
शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये ओ माँ

पूजा की थाली लेके माँ आया तेरे द्वार
हम बचो को माता रानी देदे थोडा प्यार
तेरा दर्शन मिलते रहे माँ मुझको जन्म जन्म
भेट सुनाते रहूगा तुझको जब तक तन में दम,
शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये ओ माँ

भेटो से माँ खुश होती है भेट सुनाने आया
हलवा चने का भोग है माता तेरे लिए मैं लाया
लाल चुनरिया लेके तेरे दर पे खड़े है हम
भेट सुनाते रहूगा तुझको जब तक तन में दम,
शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये ओ माँ

जगदम्बा जगदीश वरी सुन मेरी अरदास सुनील भी आया द्वार पे टूटे न विश्वाश
सुबह शाम तेरे नाम जपना सत्ये कर्म
भेट सुनाते रहूगा तुझको जब तक तन में दम,
शेरावालिये ओ माँ ज्योता वालिये ओ माँ
download bhajan lyrics (731 downloads)