हे लाडली तेरा बरसाना प्यारा
बरसाना प्यारा मोहे प्राणों से प्यारा
हे लाडली तेरा बरसाना प्यारा
जग में और न कशु सुहाए बरसाना मन भाये
जब से तेरी लगन लगी दिल राधे राधे गाये
सच बोलू तू नाम ये मेरे जीवन का सहारा
हे लाडली तेरा बरसाना प्यारा
बरसाने के कं कं में है तेरी लीला समाई
भाव भिवोर जिसने देखि झलक उसी ने पाई
तेरी किरपा ही जिस पर श्यामा करता वाही नजारा
हे लाडली तेरा बरसाना प्यारा
ईशा शेष यही बस मेरी बन जाऊ श्यामा दासी
गोपाली पागल तुम चरनन की सेवा की प्यासी
बरसने पर हो न्योछावर कान्हा भी दिल हारा
हे लाडली तेरा बरसाना प्यारा