तब देगा साथ तेरा वो सांवरा

हो तूफानों की रात चाहे धूप या बरसात
वो ना छोड़ेगा साथ बाबा कास के पकडे हाथ
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा

झूठी दुनिया की रस्में जब कुछ भी ना हो बस में
कह देना इसे मन की निभाएगा सारी कसमें
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा

जिसने भी किया यकीन भरोसा टूटने दिया नहीं
नहीं ऐसी सरकार कहीं गिन्नी श्याम सा यार नहीं
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा
श्रेणी
download bhajan lyrics (885 downloads)