दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने

दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने....

चोरी करन गये बरसाने,
वहां पर हो गयी भीड़ पकड़ लियो राधे ने,
दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने....

चोर चोर सब कोई चिल्लाये,
निकला माखन चोर पकड़ लियो राधे ने,
दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने....

कोई सखी मारे, कोई धमकाए,
राधे ने दिया झकझोर, पकड़ लियो राधे ने,
दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने....

अब के बचा ले राधे,
फिर ना आउ तेरी और पकड़ लियो राधे ने,
दूध माखन का चोर पकड़ लियो राधे ने....
श्रेणी
download bhajan lyrics (459 downloads)