प्राथना सुनिए श्री भगवान

प्राथना सुनिए श्री भगवान
कीजिये जन जन का कल्याण
प्राथना सुनिए श्री भगवान

आज भूमि जन भूमि दुखारी
वाणी वीणा शरण तुम्हारी
वीणा को झंकार दीजिये
वाणी को वरदान
प्राथना सुनिए श्री भगवान

भारत में फिर गूंजे गीता
भूमि भाग बन जागे सीता
भारत को फिर धन्ये कीजिये
प्राथना सुनिए श्री भगवान
श्री धर किरपा निधान  
प्राथना सुनिए श्री भगवान

हानि धर्म की बहुत हुई है
अन्धकार ने ज्योति छुई है
पृथ्वी पर अवतार लिजिये
करनी जो वचन परमान
प्राथना सुनिए श्री भगवान

श्रेणी
download bhajan lyrics (777 downloads)