मेरा श्याम खाटू वाला सबको गले लगाए
जो भी जहाँ से हारा उसके बने सहारे
मेरा श्याम खाटू वाला .................
तेरी दया दयालु कैसे बयां करूँ बता
उपकार तेरा सांवरे कैसे उतारूंगा बता
जितनी बयां करूँ मैं उतनी ही बढ़ती जाए
मेरा श्याम खाटू वाला .................
तेरी दया से सांवरे परिवार पल रहा मेरा
बोले बिना ही भर दिया दामन जो खाली था मेरा
इतना दिया दयालु झोली में ना समाये
मेरा श्याम खाटू वाला .................
योगेंद्र कमल की आरज़ू करले कबूल सांवरे
निकले अगर जो दम मेरा तुम हो हमारे सामने
अगला जनम मिले तो सेवा में इसे बिताएं
मेरा श्याम खाटू वाला .................