ये माना बालाजी दिल दार तुम हो

ये माना बालाजी दिल दार तुम हो,
माना बालाजी दिल दार तुम हो,
मगर दिल लुटाने मैं हम काम नहीं है,

हमारी कहानी तुम्हे क्या सुनाये,
के रो रो के हमने दिन है बिताये।  
तेरी कसम बाबा सच कह रहे,
मगर दिल लुटाने मैं हम काम नहीं है
ये माना बालाजी,

ये माना तुम्हारा सभ कुछ दिया है,
प्रेम भी हमने तुमसे किया है
एक बार दर्शन देकर, कहदो ना बाबा,
कहोगे की यह भी कम तो नहीं है
ये माना बालाजी,

download bhajan lyrics (847 downloads)