बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे

बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे
दरश की आशा है अब तो मन में
सुनाएंगे हम तो हाल दिल का
जो होगा बाबा हमारे दिल में
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे ......

ये वक़्त आया है बाबा कैसा
जकब होगा बाबा सब पहले जैसा
पुकारे मिलकर के सारे प्रेमी
बुला ले हमको तेरी शरण में
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे ......

हमें भरोसा तेरा सांवरिया
आऊं में जल्दी खाटू नगरिया
हुआ है जबसे दीदार तेरा
पागल हुए हैं तेरी लगन में
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे ......

तेरे दरश को बेचैन है दिल
हरोगे जल्दी अवि की मुश्किल
तेरी डीप की यही तमन्ना
तुझे ही पाऊं मैं हर जनम में
बुलाओगे कब ओ श्याम प्यारे ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)